निर्गमन 13:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 21 यहोवा उनके आगे-आगे चलकर उन्हें रास्ता दिखाता रहा। वह दिन के वक्त बादल के खंभे से उन्हें रास्ता दिखाता+ और रात के वक्त आग के खंभे से उन्हें उजाला देता था, इसलिए वे दिन और रात दोनों समय सफर कर सके।+ निर्गमन 23:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 20 मैं एक स्वर्गदूत को तुम्हारे आगे-आगे भेजूँगा+ ताकि रास्ते में वह तुम्हारी हिफाज़त करे और तुम्हें उस जगह पहुँचाए जो मैंने तुम्हारे लिए तैयार की है।+ निर्गमन 29:45 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 45 मैं इसराएलियों के बीच निवास* करूँगा और उनका परमेश्वर होऊँगा।+ यशायाह 8:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 जो योजना बनानी है बना लो, मगर वह नाकाम हो जाएगी,जो कहना है कह लो, मगर वह पूरा नहीं होगा,क्योंकि परमेश्वर हमारे साथ है!*+
21 यहोवा उनके आगे-आगे चलकर उन्हें रास्ता दिखाता रहा। वह दिन के वक्त बादल के खंभे से उन्हें रास्ता दिखाता+ और रात के वक्त आग के खंभे से उन्हें उजाला देता था, इसलिए वे दिन और रात दोनों समय सफर कर सके।+
20 मैं एक स्वर्गदूत को तुम्हारे आगे-आगे भेजूँगा+ ताकि रास्ते में वह तुम्हारी हिफाज़त करे और तुम्हें उस जगह पहुँचाए जो मैंने तुम्हारे लिए तैयार की है।+
10 जो योजना बनानी है बना लो, मगर वह नाकाम हो जाएगी,जो कहना है कह लो, मगर वह पूरा नहीं होगा,क्योंकि परमेश्वर हमारे साथ है!*+