-
निर्गमन 32:25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
25 मूसा ने देखा कि लोगों ने हद कर दी है क्योंकि हारून ने उन्हें ऐसा करने की छूट दे दी थी और इस वजह से वे अपने दुश्मनों के सामने शर्मिंदा हो गए हैं।
-
-
व्यवस्थाविवरण 13:6-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
6 अगर तेरा सगा भाई या तेरा बेटा या बेटी या तेरी पत्नी, जिसे तू बहुत प्यार करता है या तेरा जिगरी दोस्त तुझे चुपके से बहकाने की कोशिश करे और कहे, ‘चलो, हम दूसरे देवताओं की सेवा करते हैं,’+ ऐसे देवताओं की जिन्हें न तू जानता है और न तेरे बाप-दादे जानते थे, 7 चाहे ये तुम्हारे आस-पास की जातियों के देवता हों या दूर की जातियों के, या देश के किसी भी कोने के देवता हों, 8 तो तू उसकी बातों में मत आना, न ही उसकी सुनना।+ तू उस पर दया न करना, न ही उस पर तरस खाना या उसे बचाने की कोशिश करना। 9 इसके बजाय तू उसे हर हाल में मार डालना।+ उसे मार डालने के लिए सबसे पहले तेरा हाथ उठे, उसके बाद बाकी सब लोगों का।+
-