-
उत्पत्ति 48:19, 20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
19 मगर यूसुफ का पिता उसकी बात मानने से इनकार करता रहा। उसने कहा, “मैं जानता हूँ बेटे, मैं जानता हूँ। इससे भी एक बड़ी और महान जाति बनेगी। मगर इसका यह छोटा भाई इससे भी महान होगा+ और इसके वंश के लोग इतने बेशुमार होंगे कि वे कई जातियों के बराबर होंगे।”+ 20 उस दिन इसराएल ने उन दोनों लड़कों को यह आशीर्वाद भी दिया:+
“इसराएल के लोग तेरा नाम लेकर एक-दूसरे को यह आशीर्वाद दिया करें,
‘परमेश्वर तुझे एप्रैम और मनश्शे के जैसा बनाए।’”
इस तरह इसराएल ने यूसुफ के बेटों को आशीर्वाद देते वक्त मनश्शे के बजाय एप्रैम को पहला दर्जा दिया।
-