-
गिनती 32:1-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
32 रूबेन और गाद के बेटों+ के पास भेड़-बकरियों के बहुत बड़े-बड़े झुंड थे और उन्होंने देखा कि याजेर+ और गिलाद का इलाका भेड़-बकरियाँ पालने के लिए बहुत बढ़िया है। 2 इसलिए गाद और रूबेन के बेटे मूसा, एलिआज़र याजक और मंडली के प्रधानों के पास गए और कहने लगे, 3 “अतारोत, दीबोन, याजेर, निमराह, हेशबोन,+ एलाले, सबाम, नबो+ और बोन+ का 4 पूरा इलाका, जिसे यहोवा ने इसराएल की मंडली के देखते जीता है,+ भेड़-बकरियाँ पालने के लिए बहुत बढ़िया है और तुम्हारे इन सेवकों के पास भेड़-बकरियों के बड़े-बड़े झुंड हैं।”+ 5 उन्होंने यह भी कहा, “इसलिए अगर तुम्हारी कृपा अपने इन सेवकों पर है, तो यह सारा इलाका हमें दे दो। तुम हमें यरदन के उस पार मत ले जाना।”
-