व्यवस्थाविवरण 5:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 8 तुम अपने लिए कोई मूरत न तराशना।+ ऊपर आसमान में, नीचे ज़मीन पर और पानी में जो कुछ है, उनमें से किसी के भी आकार की कोई चीज़ न बनाना। रोमियों 1:22, 23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 वे दावा करते थे कि वे बुद्धिमान हैं मगर वे मूर्ख निकले 23 और उन्होंने अनश्वर परमेश्वर की महिमा करने के बजाय, नश्वर इंसान और पक्षियों और चार-पैरोंवाले जीवों और रेंगनेवाले जंतुओं की मूरतों की महिमा की।+
8 तुम अपने लिए कोई मूरत न तराशना।+ ऊपर आसमान में, नीचे ज़मीन पर और पानी में जो कुछ है, उनमें से किसी के भी आकार की कोई चीज़ न बनाना।
22 वे दावा करते थे कि वे बुद्धिमान हैं मगर वे मूर्ख निकले 23 और उन्होंने अनश्वर परमेश्वर की महिमा करने के बजाय, नश्वर इंसान और पक्षियों और चार-पैरोंवाले जीवों और रेंगनेवाले जंतुओं की मूरतों की महिमा की।+