31 यह देखकर लोगों ने मूसा का यकीन किया।+ और जब उन्होंने सुना कि यहोवा ने इसराएलियों की हालत पर ध्यान दिया है+ और उनकी दुख-तकलीफों पर गौर किया है,+ तो उन्होंने मुँह के बल ज़मीन पर गिरकर दंडवत किया।
34 बेशक मैंने देखा है कि मिस्र में मेरे लोगों पर कितने ज़ुल्म किए जा रहे हैं और मैंने उनका कराहना सुना है।+ मैं उन्हें छुड़ाने के लिए नीचे आया हूँ। अब आ, मैं तुझे मिस्र भेजूँगा।’