14 नबूकदनेस्सर, पूरे यरूशलेम को यानी सभी हाकिमों,+ वीर योद्धाओं, कारीगरों और धातु-कारीगरों* को बंदी बनाकर ले गया+ जो कुल मिलाकर 10,000 थे। देश के सबसे गरीब लोगों को छोड़ वह सबको ले गया।+
15 मगर पहरेदारों का सरदार नबूजरदान कुछ गरीबों को, शहर में बचे लोगों को और उन लोगों को, जो यहूदा के राजा का साथ छोड़कर बैबिलोन के राजा की तरफ चले गए थे, बंदी बनाकर ले गया। साथ ही, बचे हुए हुनरमंद कारीगरों को भी ले गया।+