निर्गमन 24:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 तब मूसा अपने सेवक यहोशू के साथ गया+ और मूसा सच्चे परमेश्वर के पहाड़ के ऊपर चढ़ा।+ गिनती 11:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 28 तब नून के बेटे यहोशू+ ने, जो जवानी की उम्र से मूसा का सेवक था, मूसा से कहा, “मालिक, उन्हें रोक!”+ व्यवस्थाविवरण 31:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 14 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “देख, अब वह समय आ गया है जब तेरी मौत हो जाएगी।+ इसलिए यहोशू को बुला और तुम दोनों भेंट के तंबू के आगे हाज़िर होना।* फिर मैं उसे अगुवा ठहराऊँगा।”+ तब मूसा और यहोशू जाकर भेंट के तंबू के सामने हाज़िर हुए।
14 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “देख, अब वह समय आ गया है जब तेरी मौत हो जाएगी।+ इसलिए यहोशू को बुला और तुम दोनों भेंट के तंबू के आगे हाज़िर होना।* फिर मैं उसे अगुवा ठहराऊँगा।”+ तब मूसा और यहोशू जाकर भेंट के तंबू के सामने हाज़िर हुए।