लैव्यव्यवस्था 27:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 29 और ऐसा कोई इंसान भी नहीं छुड़ाया जा सकता जिसे मौत की सज़ा सुनायी गयी है और नाश के लिए अलग ठहराया गया है।+ ऐसे इंसान को हर हाल में मार डाला जाए।+ व्यवस्थाविवरण 7:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन्हें तुम्हारे हाथ में कर देगा और तुम उन्हें हरा दोगे।+ तुम उन्हें हर हाल में नाश कर देना।+ तुम उनके साथ कोई भी करार न करना, न ही उन पर तरस खाना।+
29 और ऐसा कोई इंसान भी नहीं छुड़ाया जा सकता जिसे मौत की सज़ा सुनायी गयी है और नाश के लिए अलग ठहराया गया है।+ ऐसे इंसान को हर हाल में मार डाला जाए।+
2 तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन्हें तुम्हारे हाथ में कर देगा और तुम उन्हें हरा दोगे।+ तुम उन्हें हर हाल में नाश कर देना।+ तुम उनके साथ कोई भी करार न करना, न ही उन पर तरस खाना।+