-
व्यवस्थाविवरण 3:19, 20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
19 सिर्फ तुम्हारे बीवी-बच्चे और तुम्हारे जानवर (मैं जानता हूँ कि तुम्हारे पास जानवरों के बहुत बड़े-बड़े झुंड हैं) उन शहरों में रह जाएँ जो मैंने तुम्हें दिए हैं, 20 जब तक कि यहोवा तुम्हारे भाइयों को चैन नहीं देता जैसे तुम्हें दिया है और वे भी यरदन के पार वह इलाका अपने अधिकार में न कर लें जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन्हें देनेवाला है। फिर तुममें से हरेक अपनी-अपनी ज़मीन में लौट सकता है जो मैंने तुम्हें दी है।’+
-