-
गिनती 21:21-24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
21 इसके बाद इसराएलियों ने अपने दूतों के हाथ एमोरियों के राजा सीहोन के पास यह संदेश भेजा:+ 22 “हमें तेरे देश के इलाके से होकर जाने दे। हम तेरे किसी खेत या अंगूरों के बाग में कदम नहीं रखेंगे। और न ही तेरे किसी कुएँ से पानी पीएँगे। हम ‘राजा की सड़क’ पर चलते हुए तेरे इलाके से निकल जाएँगे।”+ 23 मगर सीहोन ने इसराएलियों को अपने इलाके से होकर जाने की इजाज़त नहीं दी। इसके बजाय वह अपने सभी आदमियों को लेकर वीराने में इसराएल पर हमला करने निकल पड़ा। वह यहस आकर इसराएलियों से युद्ध करने लगा।+ 24 मगर इसराएलियों ने उसका मुकाबला किया और अपनी तलवार से उसे हरा दिया।+ और इसराएलियों ने अरनोन घाटी से लेकर+ यब्बोक घाटी तक,+ जो अम्मोनियों के देश के पास है, सीहोन के पूरे इलाके पर कब्ज़ा कर लिया।+ मगर वे याजेर+ के आगे नहीं गए क्योंकि याजेर के बाद अम्मोनियों का इलाका शुरू होता है।+
-
-
गिनती 21:33-35पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
33 इसके बाद वे मुड़कर “बाशान सड़क” से गए। तब बाशान का राजा ओग+ अपने सब आदमियों को लेकर एदरेई में इसराएलियों से युद्ध करने आया।+ 34 यहोवा ने मूसा से कहा, “तू उससे मत डर+ क्योंकि मैं उसे और उसके सब लोगों को और उसके देश को तेरे हाथ में कर दूँगा।+ तू उसका वही हश्र करेगा जो तूने हेशबोन में रहनेवाले एमोरियों के राजा सीहोन का किया था।”+ 35 इसराएली उस राजा और उसके बेटों और उसके सब लोगों को तब तक मारते गए जब तक कि एक भी ज़िंदा न बचा।+ फिर उन्होंने उस राजा के इलाके पर कब्ज़ा कर लिया।+
-
-
व्यवस्थाविवरण 2:32-34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
32 जब सीहोन अपने सब लोगों को लेकर यहस में हमसे लड़ने आया,+ 33 तो हमारे परमेश्वर यहोवा ने उसे हमारे हाथ में कर दिया। हमने उसे, उसके बेटों और उसके सभी लोगों को हरा दिया। 34 हमने उसके सभी शहरों पर कब्ज़ा कर लिया और हरेक शहर को नाश कर दिया। हमने वहाँ के सभी आदमियों, औरतों और बच्चों को मार डाला, एक को भी ज़िंदा नहीं छोड़ा।+
-
-
व्यवस्थाविवरण 3:3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
3 हमारे परमेश्वर यहोवा ने बाशान के राजा ओग और उसके सब लोगों को भी हमारे हाथ में कर दिया। हम उन्हें तब तक मारते गए जब तक कि एक भी ज़िंदा न बचा।
-