12 यहोशू ने उन सभी राजाओं के शहरों पर कब्ज़ा कर लिया और उन्हें हराकर तलवार से मार डाला।+ उसने उन सबका नाश कर दिया,+ ठीक जैसे यहोवा के सेवक मूसा ने आज्ञा दी थी।
11 फिर तुम यरदन पार करके यरीहो में आए।+ यरीहो के अगुवों,* एमोरियों, परिज्जियों, कनानियों, हित्तियों, गिरगाशियों, हिव्वियों और यबूसियों ने तुमसे युद्ध किया। मगर मैंने उन्हें तुम्हारे हवाले कर दिया।+