15 तब मैंने तुम्हारे गोत्रों के उन मुखियाओं को लिया, जो बुद्धिमान और तजुरबेकार थे और उन्हें तुम पर प्रधान ठहराया। मैंने उन्हें हज़ारों, सैकड़ों, पचास-पचास और दस-दस की टोली पर प्रधान ठहराया और तुम्हारे गोत्रों के लिए अधिकारी बनाया।+
10 इसके बाद यहोशू ने लोगों के अधिकारियों से कहा, 11 “पूरी छावनी में जाकर लोगों को यह आज्ञा दो, ‘अपने लिए खाने-पीने की चीज़ें बाँध लो क्योंकि तीन दिन के अंदर तुम यरदन पार जानेवाले हो और उस देश को अपने अधिकार में करनेवाले हो जिसे तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे अधीन कर देगा।’”+