19 वहाँ से यह बेत-होग्ला+ की उत्तरी ढलान से आगे बढ़ते हुए लवण सागर की उत्तरी खाड़ी और यरदन के दक्षिणी मुहाने पर खत्म होती थी।+ यह उनकी दक्षिणी सरहद थी। 20 उनकी पूर्वी सरहद यरदन थी। यह बिन्यामीन के वंशजों के घराने का इलाका और उसके चारों तरफ की सरहद थी। यही इलाका उनकी विरासत ठहरा।