10 इसलिए गत के लोगों ने सच्चे परमेश्वर का संदूक एक्रोन+ भिजवा दिया। मगर जैसे ही संदूक एक्रोन पहुँचा, वहाँ के लोग चिल्लाने लगे, “वे इसराएल के परमेश्वर का संदूक हमारे पास क्यों ले आए? क्या वे हमें और हमारे लोगों को मार डालना चाहते हैं?”+
2 उसी दौरान अहज्याह सामरिया में अपने महल की छत के जंगले से गिर पड़ा और घायल हो गया। इसलिए उसने अपने दूतों को यह कहकर भेजा, “तुम जाकर एक्रोन+ के देवता बाल-जबूब से पूछो कि मैं बिस्तर से उठूँगा या नहीं।”+