30 फिर कालेब ने उन लोगों को शांत करने की कोशिश की जो मूसा के सामने खड़े थे। कालेब ने उनसे कहा, “हम ज़रूर उस देश पर कब्ज़ा कर लेंगे, हम ज़रूर उसे जीत लेंगे। चलो हम फौरन जाकर उस पर हमला करते हैं।”+
36 सिर्फ यपुन्ने का बेटा कालेब उस देश में जा पाएगा जिसे वह देख आया है। मैं उसे और उसकी संतान को वहाँ की ज़मीन में से एक हिस्सा दूँगा, क्योंकि वह पूरे दिल से* यहोवा के पीछे चला है।+