-
1 शमूएल 25:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
2 माओन+ में एक आदमी रहता था जिसकी जायदाद करमेल*+ में थी। वह आदमी बहुत अमीर था। उसके पास 3,000 भेड़ें और 1,000 बकरियाँ थीं। वह करमेल में अपनी भेड़ों का ऊन कतरवा रहा था। 3 उस आदमी का नाम नाबाल+ था और उसकी पत्नी का नाम अबीगैल।+ अबीगैल हमेशा समझ-बूझ से काम लेती थी और बहुत खूबसूरत थी। मगर उसका पति कठोर स्वभाव का था और सबके साथ बुरा बरताव करता था।+ वह कालेबवंशी+ था।
-