16 तीन दिन बाद इसराएलियों को पता चला कि वे किसी दूर देश से नहीं बल्कि पास के इलाके से हैं। 17 तब इसराएली उनके शहर गिबोन,+ कपीरा, बएरोत और किरयत-यारीम+ के लिए रवाना हुए और तीसरे दिन वहाँ पहुँचे।
14 बेत-होरोन के सामने के पहाड़ से यह सरहद दक्षिण की तरफ मुड़ती थी और किरयत-बाल यानी किरयत-यारीम+ पर खत्म होती थी, जो यहूदा का शहर था। यह बिन्यामीन गोत्र की पश्चिमी सरहद थी।
7तब किरयत-यारीम के आदमी आए और यहोवा का संदूक ले गए। उन्होंने उसे ले जाकर पहाड़ी पर अबीनादाब के घर+ में रखा और उसके बेटे एलिआज़र को यहोवा के संदूक की रखवाली के लिए पवित्र ठहराया।