26 उस वक्त यहोशू ने यह शपथ खायी, “जो आदमी यरीहो शहर को दोबारा खड़ा करने की कोशिश करेगा, उस पर यहोवा का शाप पड़ेगा। उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर उसने इसकी नींव डाली तो उसका पहलौठा बेटा मर जाएगा। और अगर उसने इसके फाटक लगाए तो उसका सबसे छोटा बेटा मर जाएगा।”+