20जब तुम अपने दुश्मनों से युद्ध करने जाओगे और देखोगे कि उनके पास घोड़े और रथ हैं और उनके सैनिक तुमसे ज़्यादा हैं, तो तुम उनसे डर मत जाना क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे साथ है, जो तुम्हें मिस्र से बाहर लाया है।+
19 यहोवा यहूदा के लोगों के साथ था और उन्होंने पहाड़ी प्रदेश को अपने अधिकार में कर लिया और वहाँ बस गए। लेकिन वे मैदानी इलाके में रहनेवाले कनानियों को नहीं खदेड़ पाए क्योंकि उनके पास युद्ध-रथ थे जिनके पहियों में तलवारें लगी हुई थीं।*+