9 इसीलिए लेवियों को अपने बाकी इसराएली भाइयों की तरह देश में ज़मीन का कोई हिस्सा या विरासत नहीं दी गयी। यहोवा ही उनकी विरासत है, जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने उन्हें बताया था।+
18लेवी याजकों को, यहाँ तक कि पूरे लेवी गोत्र को इसराएलियों के साथ देश में ज़मीन का कोई भाग या विरासत नहीं दी जाएगी। वे उन चढ़ावों में से खाएँगे जो यहोवा के लिए आग में अर्पित किए जाते हैं यानी वे उसके भाग में से खाएँगे।+