12 ये शहर तुम्हें खून का बदला लेनेवाले से बचाने के लिए होंगे+ ताकि अगर कोई किसी का खून कर दे तो वह मंडली के सामने मुकदमे के लिए पेश होने से पहले मार न डाला जाए।+
5 तब लेवी याजक वहाँ आएँगे क्योंकि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने उन्हें इसलिए चुना है कि वे उसकी सेवा करें+ और यहोवा के नाम से लोगों को आशीर्वाद देंगे।+ वे बताएँगे कि खून-खराबे का हर मामला कैसे निपटाया जाए।+