-
गिनती 3:27-31पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
27 कहात से अमरामियों का घराना, यिसहारियों का घराना, हेब्रोनियों का घराना और उज्जीएलियों का घराना निकला। ये कहातियों के घराने थे।+ 28 उनमें से जितने आदमियों और एक महीने या उससे ज़्यादा उम्र के लड़कों के नाम लिखे गए, उनकी गिनती 8,600 थी। उन्हें पवित्र जगह की देखरेख की ज़िम्मेदारी दी गयी थी।+ 29 कहातियों के घरानों की छावनी पवित्र डेरे के दक्षिण में थी।+ 30 कहातियों के घरानों का प्रधान उज्जीएल का बेटा एलीसापान था।+ 31 उनकी ज़िम्मेदारी थी इन चीज़ों की देखरेख करना: करार का संदूक,+ मेज़,+ दीवट,+ वेदियाँ,+ पवित्र जगह में इस्तेमाल होनेवाली सारी चीज़ें+ और परदा।+ उन्हें इन चीज़ों से जुड़ी सेवा की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी।+
-