2इसके बाद दाविद ने यहोवा से सलाह की,+ “क्या मैं यहूदा के किसी शहर में जाऊँ?” यहोवा ने कहा, “हाँ, जा।” दाविद ने पूछा, “मैं किस शहर में जाऊँ?” परमेश्वर ने कहा, “तू हेब्रोन जा।”+
10 फिर अबशालोम ने अपने जासूसों को यह बताकर इसराएल के सभी गोत्रों के इलाकों में भेजा, “जैसे ही तुम्हें नरसिंगे की आवाज़ सुनायी दे तुम यह ऐलान करना, ‘अबशालोम हेब्रोन में राजा बन गया है!’”+
54 वे अपने इलाके की इन जगहों में छावनियाँ* डालकर रहते थे: कहातियों के घराने में से हारून के वंशजों को, जिनके नाम पर पहली चिट्ठी निकली थी, 55 उन्होंने यहूदा के इलाके में से हेब्रोन+ और उसके आस-पास के चरागाह दिए। 56 मगर उन्होंने उस शहर का खेत और उसकी बस्तियाँ यपुन्ने के बेटे कालेब को दीं।+