-
व्यवस्थाविवरण 4:41-43पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
41 उस वक्त मूसा ने यरदन के पूरब में तीन शहर अलग ठहराए।+ 42 अगर कोई आदमी अनजाने में, न कि नफरत की वजह से, किसी का खून कर देता है+ तो उसे इनमें से किसी शहर में भाग जाना चाहिए और वहीं रहना चाहिए।+ 43 ये तीन शहर हैं, पठारी इलाके के वीराने का बेसेर,+ जो रूबेनियों के लिए है, गिलाद का रामोत+ जो गादियों के लिए है और बाशान का गोलान+ जो मनश्शे के वंशजों के लिए है।+
-