4 सुलैमान के बुढ़ापे में+ उसकी पत्नियों ने उसके दिल को दूसरे देवताओं की तरफ बहका* दिया।+ उसका दिल अपने परमेश्वर यहोवा पर पूरी तरह न लगा रहा। वह अपने पिता दाविद की तरह नहीं बना रहा, जिसका दिल परमेश्वर पर पूरी तरह लगा था।
2 उनमें से कुछ ने उनकी बेटियों से शादी की और अपने बेटों की शादी भी उन्हीं लोगों में करवायी।+ इस वजह से यह पवित्र वंश*+ आस-पास के देशों के लोगों के साथ घुल-मिल गया है।+ हमारे कुछ हाकिम और अधिकारी* यह पाप करने में सबसे आगे रहे हैं।”