-
लैव्यव्यवस्था 26:3-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
3 अगर तुम मेरी विधियों पर चलते रहोगे, मेरी आज्ञाओं का पालन करते रहोगे और उनके मुताबिक चलोगे,+ 4 तो मैं तुम्हारे लिए वक्त पर बारिश कराऊँगा+ और देश की ज़मीन पैदावार देगी+ और मैदान के पेड़ फल दिया करेंगे। 5 तुम्हें इतनी भरपूर फसल मिलेगी कि अनाज का दाँवना अंगूरों की कटाई के मौसम तक चलता रहेगा। और अंगूरों की इतनी पैदावार होगी कि उनकी कटाई खेतों में बीज बोने के मौसम तक चलती रहेगी। तुम्हें रोटी की कोई कमी नहीं होगी और तुम अपने देश में महफूज़ बसे रहोगे।+ 6 मैं इस देश को शांति दूँगा+ और तुम चैन की नींद सो पाओगे, कोई तुम्हें नहीं डराएगा।+ मैं देश से खूँखार जंगली जानवरों को दूर कर दूँगा और कोई भी तलवार लेकर तुम्हारे देश पर हमला नहीं करेगा। 7 तुम बेशक अपने दुश्मनों को खदेड़ दोगे और वे तलवार से मारे जाएँगे। 8 चाहे दुश्मन 100 हों, उन्हें मार भगाने के लिए तुम्हारे पाँच आदमी काफी होंगे। चाहे दुश्मन 10,000 हों, उन्हें मार भगाने के लिए तुम्हारे 100 आदमी काफी होंगे। तुम्हारे दुश्मन तलवार से मारे जाएँगे।+
9 मैं तुम्हें आशीष दूँगा जिससे तुम फलोगे-फूलोगे और तुम्हारी गिनती कई गुना बढ़ जाएगी।+ मैं अपना वह करार निभाऊँगा जो मैंने तुम्हारे साथ किया है।+ 10 तुम पिछली फसल का अनाज खाकर खत्म नहीं कर पाओगे कि तुम्हें नयी फसल का अनाज रखने के लिए पुराना अनाज खाली करना पड़ेगा। 11 मैं तुम्हारे बीच अपना पवित्र डेरा खड़ा करूँगा+ और मैं तुम्हें नहीं ठुकराऊँगा। 12 मैं तुम्हारे बीच चलूँगा-फिरूँगा और तुम्हारा परमेश्वर बना रहूँगा+ और तुम भी मेरे लोग बने रहोगे।+
-