-
गिनती 10:29-32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
29 फिर मूसा ने अपने ससुर मिद्यानी रूएल*+ के बेटे होबाब से कहा, “हम लोग उस देश को जा रहे हैं जिसके बारे में यहोवा ने हमसे कहा है, ‘यह देश मैं तुम्हें दूँगा।’+ हम चाहते हैं कि तू भी हमारे साथ चले,+ हम तेरे साथ भलाई करेंगे क्योंकि यहोवा ने इसराएल को अच्छी-अच्छी चीज़ें देने का वादा किया है।”+ 30 मगर होबाब ने उससे कहा, “नहीं, मैं तुम्हारे साथ नहीं आऊँगा। मैं अपने देश, अपने रिश्तेदारों के यहाँ लौट जाऊँगा।” 31 तब मूसा ने उससे बिनती की, “हमें छोड़कर मत जा क्योंकि तू ही जानता है कि वीराने में हम किस-किस जगह पर पड़ाव डाल सकते हैं। तू हमारे आगे-आगे चलकर हमें रास्ता दिखा।* 32 और अगर तू हमारे साथ चलेगा,+ तो यहोवा हमें जो आशीषें देनेवाला है उनमें से हम तुझे भी हिस्सा देंगे।”
-