-
न्यायियों 13:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 मानोह ने यहोवा से बिनती की, “हे यहोवा, तूने जिस सेवक को अभी भेजा था मेहरबानी करके सच्चे परमेश्वर के उस सेवक को दोबारा भेज कि वह हमें बताए कि हम बच्चे की परवरिश कैसे करें।” 9 सच्चे परमेश्वर ने उसकी बिनती सुन ली और सच्चे परमेश्वर का स्वर्गदूत एक बार फिर मानोह की पत्नी के पास आया। उस वक्त वह बाहर बैठी थी और उसका पति मानोह उसके साथ नहीं था।
-