-
1 राजा 18:26, 27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
26 तब उन्होंने वह बैल लिया जो उन्हें दिया गया था। उन्होंने उसे बलि के लिए तैयार किया। फिर वे बाल देवता का नाम पुकारने लगे। वे सुबह से दोपहर तक कहते रहे, “हे बाल, हमारी सुन! हे बाल, हमारी सुन!” मगर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, कोई आवाज़ सुनायी नहीं दी।+ फिर भी वे अपनी बनायी वेदी के चारों तरफ उछलते-कूदते रहे। 27 दोपहर के करीब एलियाह उनका मज़ाक उड़ाते हुए कहने लगा, “और ज़ोर से चिल्लाओ! वह एक देवता है,+ शायद किसी बात को लेकर गहरी सोच में पड़ा हो या फिर वह हलका होने गया हो।* या क्या पता वह सो रहा हो, उसे जगाने की ज़रूरत पड़े!”
-
-
भजन 115:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
5 उनका मुँह तो है पर वे बोल नहीं सकतीं,+
आँखें हैं पर देख नहीं सकतीं,
-