-
यहोशू 13:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
13 अब यहोशू बहुत बूढ़ा हो गया था, उसकी उम्र ढल चुकी थी।+ यहोवा ने उससे कहा, “तू बूढ़ा हो गया है और तेरी उम्र ढल चुकी है। लेकिन अब भी इस देश के कई इलाकों पर कब्ज़ा करना* बाकी है। 2 जो इलाके रह गए हैं, वे ये हैं:+ पलिश्तियों और गशूरियों+ का सारा इलाका 3 (जो मिस्र के पूरब में* नील नदी की धारा* से लेकर उत्तर में एक्रोन की सीमा तक फैला है। इसे कनानी इलाका माना जाता था)।+ इसमें गाज़ा, अशदोद,+ अश्कलोन,+ गत+ और एक्रोन+ में रहनेवालों के इलाके भी आते हैं, जिन पर पलिश्तियों के पाँच सरदारों+ का राज है। अव्वी लोगों+ का इलाका
-
-
यहोशू 15:20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
20 यह यहूदा गोत्र के सभी घरानों की विरासत थी।
-
-
यहोशू 15:45पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
45 एक्रोन और उसके आस-पास के नगर और बस्तियाँ।
-