14 फिर मूसा ने कादेश से एदोम के राजा के पास अपने दूत भेजकर यह कहलवाया,+ “तेरे भाई इसराएल+ ने यह संदेश भेजा है: ‘तू अच्छी तरह जानता है कि हम कैसी-कैसी मुसीबतों से गुज़रे हैं।
4 तू लोगों को यह आज्ञा देना: “तुम सेईर+ के किनारे-किनारे से जाना जो तुम्हारे भाइयों का, एसाव के वंशजों का देश है।+ जब तुम उनके इलाके के पास से जाओगे तो वे तुमसे बहुत डरेंगे।+ मगर तुम इस बात का ध्यान रखना