30 तब यिप्तह ने यहोवा से एक मन्नत मानी+ और कहा, “अगर तू अम्मोनियों को मेरे हाथ में कर देगा, 31 तो मेरी जीत की खुशी में जो सबसे पहले मुझसे मिलने मेरे घर से बाहर आएगा, वह यहोवा का हो जाएगा+ और मैं उसे होम-बलि* के तौर पर परमेश्वर को अर्पित कर दूँगा।”+