-
न्यायियों 3:28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
28 एहूद ने उनसे कहा, “मेरे पीछे आओ क्योंकि यहोवा ने तुम्हारे दुश्मन मोआबियों को तुम्हारे हाथ कर दिया है।” तब वे उसके पीछे-पीछे गए और यरदन के घाटों पर तैनात हो गए ताकि मोआबी सैनिक यरदन पार न कर सकें।
-
-
न्यायियों 7:24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
24 गिदोन ने एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश में सभी जगह दूत भेजे और कहा, “इससे पहले कि मिद्यानी बेतबारा के सोतों और यरदन के घाटों पर पहुँचें, तुम जाकर वहाँ तैनात हो जाओ ताकि वे भाग न पाएँ।” तब एप्रैम के सभी आदमी इकट्ठा हुए और वे यरदन के घाटों और बेतबारा के सोतों पर तैनात हो गए।
-