5 देख, तू ज़रूर गर्भवती होगी और एक बेटे को जन्म देगी। उसके सिर पर उस्तरा मत चलवाना+ क्योंकि जन्म* से ही वह परमेश्वर के लिए नाज़ीर होगा। वह इसराएलियों को पलिश्तियों के हाथ से छुड़ाएगा।”+
31 शिमशोन के भाई और उसके पिता का पूरा घराना वहाँ आया और वे उसकी लाश लेकर चले गए। उन्होंने उसके पिता मानोह+ की कब्र में उसे दफना दिया, जो सोरा+ और एशताओल के बीच थी। शिमशोन 20 साल तक इसराएल का न्यायी था।+
32 और किस किसका नाम गिनवाऊँ? अगर मैं गिदोन,+ बाराक,+ शिमशोन,+ यिप्तह,+ दाविद,+ साथ ही शमूएल+ और दूसरे भविष्यवक्ताओं के बारे में बताऊँ तो समय कम पड़ जाएगा।