न्यायियों 15:7, 8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 शिमशोन ने उनसे कहा, “जब तुमने ऐसा किया है, तो मैं तुमसे बदला लेकर ही दम लूँगा।”+ 8 इसके बाद शिमशोन ने एक-के-बाद-एक सबको मार डाला और लाशों का ढेर लगा दिया। फिर वह एताम चट्टान की गुफा* में जाकर रहने लगा। न्यायियों 15:15, 16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 उसे गधे के जबड़े की ताज़ी हड्डी मिली और उसने उससे 1,000 पलिश्ती आदमियों को मार गिराया।+ 16 शिमशोन ने कहा, “गधे के जबड़े की हड्डी से मैंने दुश्मनों का ढेर लगाया,सिर्फ एक हड्डी से मैंने 1,000 आदमियों को मार गिराया।”+
7 शिमशोन ने उनसे कहा, “जब तुमने ऐसा किया है, तो मैं तुमसे बदला लेकर ही दम लूँगा।”+ 8 इसके बाद शिमशोन ने एक-के-बाद-एक सबको मार डाला और लाशों का ढेर लगा दिया। फिर वह एताम चट्टान की गुफा* में जाकर रहने लगा।
15 उसे गधे के जबड़े की ताज़ी हड्डी मिली और उसने उससे 1,000 पलिश्ती आदमियों को मार गिराया।+ 16 शिमशोन ने कहा, “गधे के जबड़े की हड्डी से मैंने दुश्मनों का ढेर लगाया,सिर्फ एक हड्डी से मैंने 1,000 आदमियों को मार गिराया।”+