यहोशू 15:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 8 फिर ‘हिन्नोम के वंशजों की घाटी’+ से होते हुए यबूसी+ शहर यानी यरूशलेम+ की दक्षिणी ढलान तक पहुँचती थी। वहाँ से यह सरहद उस पहाड़ की चोटी तक जाती थी, जो हिन्नोम घाटी के पश्चिम में और रपाई घाटी के उत्तरी छोर पर था। यहोशू 15:63 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 63 मगर यरूशलेम में रहनेवाले यबूसियों+ को यहूदा के लोग नहीं खदेड़ पाए।+ इसलिए यबूसी आज तक उनके बीच यरूशलेम में रहते हैं। यहोशू 18:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 28 सेला,+ एलेप, यबूसी शहर यानी यरूशलेम,+ गिबा+ और किरयत, 14 शहर और उनकी बस्तियाँ। यह बिन्यामीन के वंशजों के सारे घरानों की विरासत थी। न्यायियों 1:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 8 फिर यहूदा के आदमियों ने यरूशलेम से युद्ध करके+ उस पर कब्ज़ा कर लिया। उन्होंने वहाँ के निवासियों को तलवार से मार डाला और शहर को जला दिया।
8 फिर ‘हिन्नोम के वंशजों की घाटी’+ से होते हुए यबूसी+ शहर यानी यरूशलेम+ की दक्षिणी ढलान तक पहुँचती थी। वहाँ से यह सरहद उस पहाड़ की चोटी तक जाती थी, जो हिन्नोम घाटी के पश्चिम में और रपाई घाटी के उत्तरी छोर पर था।
63 मगर यरूशलेम में रहनेवाले यबूसियों+ को यहूदा के लोग नहीं खदेड़ पाए।+ इसलिए यबूसी आज तक उनके बीच यरूशलेम में रहते हैं।
28 सेला,+ एलेप, यबूसी शहर यानी यरूशलेम,+ गिबा+ और किरयत, 14 शहर और उनकी बस्तियाँ। यह बिन्यामीन के वंशजों के सारे घरानों की विरासत थी।
8 फिर यहूदा के आदमियों ने यरूशलेम से युद्ध करके+ उस पर कब्ज़ा कर लिया। उन्होंने वहाँ के निवासियों को तलवार से मार डाला और शहर को जला दिया।