4 फिर यह सरहद अकराबीम की चढ़ाई+ की दक्षिण की ओर पहुँचकर मुड़ेगी और सिन तक जाएगी और वहाँ से कादेश-बरने+ के दक्षिणी हिस्से तक जाएगी। और हसर-अद्दार+ तक बढ़कर असमोन तक जाएगी।
3 और आगे दक्षिण में अकराबीम की चढ़ाई+ से होकर सिन तक जाती थी। फिर कादेश-बरने के दक्षिण+ से यह सरहद उत्तर की तरफ मुड़ती थी और हेसरोन से होकर अद्दार तक जाती थी और करका की तरफ मुड़ती थी।