19 उन्होंने शमूएल से कहा, “अपने सेवकों की तरफ से अपने परमेश्वर यहोवा से प्रार्थना कर+ ताकि हम मर न जाएँ। हमने अपने लिए राजा की माँग करके वाकई दुष्ट काम किया है, अपने पाप और भी बढ़ा लिए हैं।”
4 इसलिए तू इस देश में बचे हुओं+ की खातिर परमेश्वर से बिनती कर।+ हो सकता है तेरा परमेश्वर यहोवा रबशाके की बातों पर ध्यान दे जिसे अश्शूर के राजा ने जीवित परमेश्वर पर ताना कसने भेजा था।+ और तेरा परमेश्वर यहोवा उससे उन सारी बातों का हिसाब ले जो उसने सुनी हैं।’”