लैव्यव्यवस्था 27:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 29 और ऐसा कोई इंसान भी नहीं छुड़ाया जा सकता जिसे मौत की सज़ा सुनायी गयी है और नाश के लिए अलग ठहराया गया है।+ ऐसे इंसान को हर हाल में मार डाला जाए।+ 1 शमूएल 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 इसलिए अब तू जा और अमालेकियों को नाश कर दे।+ उन्हें और उनका जो कुछ है, सब पूरी तरह मिटा दे।+ तू उन्हें ज़िंदा मत छोड़ना,* चाहे आदमी हों या औरत, बड़े बच्चे हों या दूध-पीते बच्चे, बैल हों या भेड़ें, ऊँट हों या गधे, सबको मार डालना।’”+
29 और ऐसा कोई इंसान भी नहीं छुड़ाया जा सकता जिसे मौत की सज़ा सुनायी गयी है और नाश के लिए अलग ठहराया गया है।+ ऐसे इंसान को हर हाल में मार डाला जाए।+
3 इसलिए अब तू जा और अमालेकियों को नाश कर दे।+ उन्हें और उनका जो कुछ है, सब पूरी तरह मिटा दे।+ तू उन्हें ज़िंदा मत छोड़ना,* चाहे आदमी हों या औरत, बड़े बच्चे हों या दूध-पीते बच्चे, बैल हों या भेड़ें, ऊँट हों या गधे, सबको मार डालना।’”+