-
1 शमूएल 20:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
6 अगर तेरा पिता पूछे कि मैं भोज में क्यों नहीं आया तो कहना, दाविद ने मुझसे कहा कि वह जल्द-से-जल्द अपने शहर बेतलेहेम+ जाना चाहता है, क्योंकि वहाँ उसके पूरे परिवार के लिए सालाना बलिदान चढ़ाया जाएगा। उसने मुझसे बहुत मिन्नत की इसलिए मैंने उसे जाने की इजाज़त दे दी।+ 7 तब अगर तेरा पिता कहे, ‘ठीक है, कोई बात नहीं,’ तो इसका मतलब है कि तेरे सेवक को कोई खतरा नहीं। लेकिन अगर तेरा पिता गुस्सा हो जाता है तो समझ लेना कि उसने मेरा बुरा करने की ठान ली है।
-