14 तब यहोवा का गुस्सा मूसा पर भड़क उठा। फिर उसने कहा, “देख, लेवी गोत्र का हारून जो तेरा भाई है,+ वह तुझसे मिलने आ रहा है। जब वह तुझसे मिलेगा तो खुशी से फूला नहीं समाएगा।+ मैं जानता हूँ कि वह अच्छी तरह बात कर सकता है।
27 फिर यहोवा ने हारून से कहा, “तू वीराने में जा और मूसा से मिल।”+ हारून गया और सच्चे परमेश्वर के पहाड़+ के पास मूसा से मिला। उससे मिलने पर हारून ने उसे चूमा।