10 साथ ही, मैं महलोन की विधवा मोआबी रूत को भी अपनी पत्नी बनाता हूँ ताकि उस मरे हुए आदमी की ज़मीन पर उसका नाम बना रहे।+ और उसका नाम अपने भाइयों और शहर के लोगों के बीच से* मिट न जाए। आज तुम सब इस बात के गवाह हो।”+
47 शाऊल ने इसराएल पर अपनी हुकूमत मज़बूत की और आस-पास के सभी दुश्मनों से युद्ध किया। उसने मोआबियों,+ अम्मोनियों,+ एदोमियों+ और पलिश्तियों+ से और सोबा के राजाओं+ से युद्ध किया। वह जहाँ भी गया दुश्मनों को हराता गया।