-
1 शमूएल 27:12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 इसीलिए आकीश ने यह सोचकर दाविद पर भरोसा किया कि इसके अपने इसराएली लोग ज़रूर इससे नफरत करते होंगे, इसलिए अब यह हमेशा के लिए मेरा सेवक बना रहेगा।
-
-
1 शमूएल 29:3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
3 मगर पलिश्तियों के हाकिमों ने पूछा, “ये इब्री लोग यहाँ क्या कर रहे हैं?” आकीश ने हाकिमों से कहा, “यह दाविद है, इसराएल के राजा शाऊल का सेवक। यह एक साल से मेरे साथ रहता है बल्कि उससे भी ज़्यादा समय से।+ जब से यह अपने राजा के पास से भागकर मेरे पास आया है, तब से लेकर आज तक मैंने इसमें कोई बुराई नहीं पायी।”
-