4 दाविद ने पूछा, “युद्ध में क्या हुआ, मुझे बता।” उसने कहा, “इसराएली युद्ध से भाग गए हैं और बहुत-से इसराएली सैनिक मारे गए हैं। शाऊल और उसके बेटे योनातान की भी मौत हो गयी है।”+
6 उस जवान ने कहा, “इत्तफाक से मैं उस वक्त गिलबो पहाड़ पर था+ और मैंने देखा कि शाऊल भाला टेके खड़ा है और दुश्मनों के रथ और घुड़सवार तेज़ी से उसकी ओर बढ़ रहे हैं।+