10 फिर दाविद ने कहा, “यहोवा के जीवन की शपथ, यहोवा खुद उसे मार डालेगा+ या फिर वह युद्ध में मारा जाएगा।+ अगर नहीं तो जैसे सब मरते हैं, वैसे ही एक दिन उस पर भी मौत आ जाएगी।+
13 इस तरह शाऊल मर गया क्योंकि वह यहोवा का विश्वासयोग्य न रहा और उसने यहोवा की आज्ञा न मानी,+ साथ ही उसने मरे हुओं से संपर्क करने का दावा करनेवाली औरत से पूछताछ की+