-
1 शमूएल 11:9-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
9 शाऊल और उसकी सेना ने याबेश से आए दूतों से कहा, “तुम गिलाद में याबेश के आदमियों से कहना कि कल करीब दोपहर तक उन सबको दुश्मनों से बचा लिया जाएगा।” उन दूतों ने जाकर यह संदेश याबेश के आदमियों को सुनाया और वे खुशी से फूले न समाए। 10 फिर याबेश के आदमियों ने अम्मोनी लोगों से कहा, “कल हम खुद को तुम्हारे हवाले कर देंगे, फिर तुम्हें जो सही लगे वह हमारे साथ कर लेना।”+
11 अगले दिन, शाऊल ने सैनिकों को तीन दलों में बाँटा और वे सुबह के पहर* में अम्मोनियों की छावनी+ में घुस गए और उन्हें दोपहर तक घात करते रहे। जो लोग बच गए थे, वे सब तितर-बितर हो गए और उनमें से हर किसी को अकेले भागना पड़ा।
-