-
1 शमूएल 22:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
22 फिर दाविद वहाँ से चला गया+ और अदुल्लाम की गुफा में जा छिपा।+ जब यह बात उसके भाइयों और उसके पिता के पूरे घराने को पता चली तो वे सब उसके पास आए। 2 इसके अलावा, जितने लोग मुसीबत के मारे थे, जो कर्ज़ में डूबे थे और अपने जीवन से दुखी थे, वे सब दाविद के पास इकट्ठा हुए और वह उनका मुखिया बन गया। दाविद के साथ करीब 400 आदमी हो गए।
-