9 आखिरकार एक दिन अदोनियाह ने एन-रोगेल से कुछ दूरी पर जोहेलेत के पत्थर के पास बलिदान का इंतज़ाम किया।+ उसने भेड़ों, गाय-बैलों और मोटे किए जानवरों की बलि चढ़ायी। इस मौके पर उसने अपने सभी भाइयों को यानी राजा के सभी बेटों को और यहूदा के सभी आदमियों को यानी राजा के सभी सेवकों को न्यौता दिया।
19 उसने बड़ी तादाद में बैलों, भेड़ों और मोटे किए जानवरों की बलि चढ़ायी है। इस मौके पर उसने राजा के सभी बेटों को और याजक अबियातार और सेनापति योआब को न्यौता दिया है,+ मगर तेरे सेवक सुलैमान को नहीं बुलाया।+