उत्पत्ति 27:41 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 41 इसके बाद से एसाव अपने मन में याकूब के लिए नफरत पालने लगा, क्योंकि याकूब ने पिता से आशीर्वाद ले लिया था।+ एसाव खुद से कहता था, “बस कुछ ही समय की बात है, मेरे पिता की मौत हो जाएगी,*+ फिर मैं अपने भाई याकूब को जान से मार डालूँगा।” भजन 7:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 14 उसे देख जिसकी कोख में दुष्टता पलती है,उसे फसाद का गर्भ ठहरता है, वह झूठ को जन्म देता है।+ नीतिवचन 18:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 19 नाराज़ भाई को मनाना, मज़बूत शहर को जीतने से कहीं ज़्यादा मुश्किल है+और झगड़े किले के बंद दरवाज़े* जैसे होते हैं।+
41 इसके बाद से एसाव अपने मन में याकूब के लिए नफरत पालने लगा, क्योंकि याकूब ने पिता से आशीर्वाद ले लिया था।+ एसाव खुद से कहता था, “बस कुछ ही समय की बात है, मेरे पिता की मौत हो जाएगी,*+ फिर मैं अपने भाई याकूब को जान से मार डालूँगा।”
19 नाराज़ भाई को मनाना, मज़बूत शहर को जीतने से कहीं ज़्यादा मुश्किल है+और झगड़े किले के बंद दरवाज़े* जैसे होते हैं।+